टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पति पत्नी के बीच का रिश्ता प्यार भरा होता है जिसमे कभी-कभी नोंकझोंक होती रहती है लेकिन आजकल के दौर में जिस तरह से पति पत्नी के रिश्ते तार तार हो रहे है उसको देखकर यह बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि ये रिश्ता प्रेम का रह गया है. आजकल पति-पत्नी के रिश्ता खुंखार रूप ले चूका है. जहां दूसरे के चक्कर में लोग अपनी गृहस्थी बरबाद कर रहे है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दूसरे युवक से पत्नी को बात करते देख पति का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी की नाक ही कट डाली.
काफ़ी चौकाने वाला है मामला
मामले में सबसे हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब पत्नी की नाक काटने के बाद उसको लहुलुहान स्थिति में पति अस्पताल लेकर पहुंचा.जहां डॉक्टर को नाक की सर्जरी करने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ गया क्योंकि जो नाक का हिसा कट चूका था वह नहीं मिला था.जिसके बाद महिला को गंभीर स्थिति में प्लास्टिक सर्जन के पास रेफर किया गया.आपको बता दें कि यह पूरा हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है.
इस वजह से बढ़ गया पूरा विवाद
मामले की मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी दोनों मजदूरी करते है और मजदूर करके शाम को घर लौट रहे थे तभी महिला किसी दूसरे मर्द से बात करने लगी, जिसे देखकर पति का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने रास्ते में ही महिला को डांटना शुरू कर दिया और कहा कि घर चलो सबको बुला कर तलाक दे देंगे. जैसे ही दोनों घर पहुंचे विवाद शुरू हो गया, जिसमे गुस्से में आकार पति ने महिला का नाक ही काट डाला. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें मामले में डॉक्टर ने क्या बताया
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एमएल मालवीय ने बताया कि डॉ. कन्हैया लाल पाटीदार ने महिला का इलाज किया है.पीड़िता के नाक के आगे का हिस्सा कट गया है. स्किन ही नहीं बची है.ऐसे में उसे प्लास्टिक सर्जन से पास भेजने के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है.

Recent Comments