टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के अररिया जिले से भीड का खौफनाक चेहरा सामने आया है. जहां लोगों ने पीट-पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि पहले तो युवक को दम भर लोगों ने पिटा और मरने के लिए सड़क किनारे छोड़ दिया.अस्पाताल ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई जिसकी हडकंप मच गया है.

पढ़े कहां का है पुरा मामला

आपको बता दे कि ये पूरा बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज के फुलकाहा का है.जहां बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को भीड ने इतना पिटा कि उसकी जान चली गई.बताया जाता है कि युवक पूरी तरह से घायल हो चुका था. जिसकी पहचान पप्पू ठाकुर के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 35 साल थी. उसको जब क्लिनिक ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

पढे मृतक की पत्नी ने क्या आरोप लगाया है

पूरे मामले पर मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि पलासी निवासी दीपक कुमार व पप्पू यादव ने उसके पति के ऊपर बाइक चोरी का झूठा आरोप लगाया और उसे उठाकर ले गए और उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले पर एसडीपीओ ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.