धनबाद(DHANBAD): धनबाद की एक महिला के होश उस समय उड़ गए जब बैंक कर्मी ने उसे 56 पेज का ट्रांजैक्शन रिपोर्ट दे दी. एक दिन में 32 ट्रांजैक्शन तक किए गए है. उसके खाते में रुपए जमा कराए गए और फिर विभिन्न तरीकों से निकाल लिए गए है. महिला ने इसकी शिकायत धनबाद के साइबर थाना में की है. महिला धनबाद की पुलिस लाइन की रहने वाली है और वह झाड़ू, पोछा का काम करती है. महिला ने बताया है कि रीता राय नामक एक महिला से उसकी जान पहचान हुई थी. एक दिन वह घर आई और कहा कि सरकारी योजना के तहत हर महीने ₹5000 दिला सकती है. इसके लिए बैंक में खाता खुलवाना होगा. झाड़ू पोछा का काम करने वाली महिला के पास खाता खुलवाने तक के पैसे नहीं थे .तो रीता ने ही उसके इंतजाम किए. बैंक में खाता खुलवाया. घर में जब बैंक से मिले एटीएम कार्ड और पासबुक मिले तो वह लेकर घर आ गई. अगले दिन उसकी अनुपस्थिति में रीता घर आई और बेटी से यह कहते हुए ले गई कि ,सरकारी सुविधा के लिए इसकी जरूरत है. उसके बाद यह सब कांड हो गया है. पुलिस रीता राय नामक महिला की तलाश कर रही है. लेकिन उसका कुछ आता पता नहीं चल रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments