TNP DESK- झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त झारखंड के एक सीनियर IPS अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा को फंसाने की कोशिश की थी.किसी को दो-दो बार पैसे देकर दिल्ली और गुवाहाटी (असम ) भेजा था? ये बड़ा आरोप नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने लगाया है. मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रमाण के साथ जल्द ही इसका खुलासा होगा.
बाबूलाल ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है पढ़िए
झारखंड में विधानसभा चुनाव के वक्त झारखंड के किस सीनियर पुलिस अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री श्री @Himantabiswa जी को षडयंत्र कर फँसाने का प्रयास करने लिये किसको दो-दो बार पैसे देकर दिल्ली और गुवाहाटी (असम ) भेजा था? इसका खुलासा भी प्रमाण के साथ बहुत जल्द होगा.
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी, क्या ये सब नीच काम आपकी जानकारी में हो रहा था या आपकी बिना जानकारी में? आपको इसका खुलासा करना चाहिये.
हेमंत जी, क्या आपको नहीं लगता कि जो अफ़सर पद और पैसे के लालच में देश के किसी प्रतिष्ठित ऊँचे पद पर बैठे व्यक्ति के बारे मे ऐसी घटिया हरकत और षड्यंत्र करने का दुस्साहस कर सकता है वो बुरा वक्त आने पर अपने फायदे के लिये आपके साथ भी ऐसा घटिया और गंदा काम नहीं कर सकता ?
वैसे आपको बता दूँ कि एक समय इन्हीं लोगों ने आपके कार्यकलापों का कच्चा चिट्ठा लिखकर दस्तावेज़ों के साथ सौ से भी ज्यादा नामी-बेनामी शिकायती चिट्ठियॉं दांये-बॉयें हाथ से दस्तख़त कर-करवा कर आपके खिलाफ जगह-जगह भेजने-भिजवाने का “काम” सँभाल रखा था.
अब बाबूलाल मरांडी किस IPS अधिकारी की बात कर रहे हैं ये तो उनके खुलासे के बाद ही पता चलेगा. लेकिन बाबूलाल के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक हलकों इन एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments