धनबाद(DHANBAD): यह कौन है पवन झुनझुनवाला, जिसके खिलाफ महिला, बच्चे, बुजुर्ग, युवा शनिवार को सड़क पर उतरे. लोगों का हुजूम धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. कहा कि झारखंड में लॉटरी पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद कोयलांचल में यह लॉटरी हर जगह, हर दुकान में बिक रही है. दुकान चाहे चाय की हो, पान की हो, अंडे की हो, सब जगह लॉटरी के टिकट बेची जा रही है. 

लॉटरी का धंधा करने वाले नशे की तरह लॉटरी को लोगों के खून में उतार दिए हैं. 300 से 400 प्रतिदिन कमाने वाले लोग घर का खर्च चलाने के बजाय लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं. नतीजा है कि घर में बाल बच्चे भूखे रह जा रहे हैं. चूल्हे बंद हो जा रहे हैं. घर में कलह हो जा रहा है. ऐसी बात नहीं है कि प्रशासन को इससे अवगत नहीं कराया गया, बावजूद लॉटरी का टिकट बेधड़क बिक रही है. 

आंदोलन पर उतरे लोगों का कहना था कि अगर लॉटरी का टिकट बिकना बंद नहीं हुआ, तो वह महामहिम के दरवाजे पर जाएंगे, न्याय की गुहार करेंगे. क्योंकि घर बचाने के लिए लॉटरी का बिकना बंद करना पहली जरूरत है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है. दरअसल, लोगों को झांसा देकर लॉटरी बेचने वाले अपनी गोटी लाल कर रहे हैं और अनपढ़ लोग उनके झांसे में आकर अपना घर परिवार बर्बाद कर रहे हैं. रणधीर वर्मा चौक पर धरना का पुलिस और प्रशासन पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह देखने वाली बात होगी.

संतोष की रिपोर्ट