धनबाद(DHANBAD): वादा किया था, वादा निभाएंगे, मेरे 3 महीने का 75% वेतन बच्चों की पढ़ाई में काम आएंगे. जोहार झारखंड! जोहर डुमरी! यह बातें हैं झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो के. जयराम महतो अपनी सोच और अपनी गतिशीलता, तल्ख़ टिप्पणी के लिए झारखंड में जाने जाते है. डुमरी से विधायक बनने के पहले भी वह चर्चे में थे और विधायक बनने के बाद भी चर्चे में है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक सूचना प्रसारित की है और कहा है कि जैसा कि मैं वचन दिया था कि अपने तीन माह के वेतन का 75% डुमरी विधानसभा के 10वीं और 12वीं के विज्ञान, कला और वाणिज्य के टॉप 10 बच्चों के बीच प्रोत्साहन के रूप में वितरित करूँगा.
अपने वचन के मुताबिक नावाडीह स्टेडियम में 7 जुलाई को एक कार्यक्रम में तीन माह के वेतन का 75% पुरस्कार के रूप में वितरित करने जा रहा हूं ,इसके साथ ही उन्होंने बच्चों की एक लिस्ट भी पोस्ट की है. साथ में कहा है कि यदि किसी को इससे ज्यादा अंक मिले हैं, तो इसकी जानकारी दे सकते है. ध्यान रहे उनकी पढ़ाई डुमरी विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय या महाविद्यालय से पूरी होनी चाहिए, तभी वह अपना दावा प्रस्तुत करेंगे. साथ ही उन्होंने एक आमंत्रण पत्र भी पोस्ट किया है.
कहा है कि हमें बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि मेरे द्वारा एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. आप सभी का गण्यमान्य जनो , सामाजिक कार्यकर्ताओं ,बुद्धिजीवियों, अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों से सादर अनुरोध है कि इस गौरव के अवसर पर सादर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं तथा उभरते हुए होनहार बच्चों का उत्साहबर्द्धन करे. आपकी उपस्थिति हमारे लिए सम्मान की बात होगी.
Recent Comments