TNP DESK- अगर आप भी हर महीने आने वाले बिजली के बिल से परेशान हैं तो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर इस टेंशन से मुक्त हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये योजना शुरू की है ताकि देश के 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लग सकें. इस योजना के तहत सरकार 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसे देती है. इससे लोगों को मुफ़्त में बिजली मिल सके.
सरकार की इस योजना का उठायें लाभ
इस योजना के तहत सोलर सिस्टम पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है जिसमे आपको भारी कीमत से राहत मिलती है. चलिए जान लेते है कि कैसे आप सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के तहत 2 किलोवॉट के सोलर प्लांट लगाने पर हर परिवार को प्रति किलोवॉट 18 हजार रुपये सब्सिडी दी जाती है. वही अगर कोई 3 किलोवॉट का प्लांट लगाना चाहते है तो उसे 18 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी.इसके अलावा 3 किलोवॉट से ज्यादा के सोलर प्लांट पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है.
ये है सरकार का उदेश्य
आपको बताएंगे पीएम सूर्य घर योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिजली बिल से मुक्ति दिलाने के साथ ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा है.योजना के तहत सरकार और ना केवल लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराती है बल्की ऊर्जा संरक्षण और ग्रीन हाउस गैसों में कमी लाती है. आपको बताएं कि इस योजना के तहत आपके घर के छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है 1 किलोमीटर के पैनल के लिए कम से कम 130 वर्ग फीट की जगह जगह होनी चाहिए 2 किलो वाट सिस्टम 200 वर्ग फीट की जरूरत पड़ती है. जिसका वजन 10 से 20 किलो होता है.
योजना का लाभ लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,बिजली का बिल,आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड होना जरूरी है.
जानें पूरा प्रोसेस
चलिए जान लेते हैं यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है. योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और पंजीकरण करना है, मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन करना है, इसके बाद आपको वेंडरों की सूची मिलेगी, जहां आप अपने पसंद के वेंडर को चुन सकते हैं, एग्रीमेंट के साथ सब्सिडी पाने के लिए बैंक डिटेल्स अपलोड करनी होती है.
Recent Comments