टीएनपी डेस्क - इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का रिजल्ट आ गया है। 2024 का यह रिजल्ट है जिसमें 143 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी से 40,ईडब्लएस से 19,ओबीसी श्रेणी से 50,एस सी 47 एसटी से 11 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।यह परीक्षा 24 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित हुई थी। रांची की बेटी परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल की है।
जानिए इस रिजल्ट के बारे में और विस्तार से
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए प्रत्येक साल परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा आईएएस, आईपीएस के स्तर की होती है। इस परीक्षा में चयनित अधिकारी वन सेवा में शामिल होते हैं।अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में रांची की बेटी कनिका अनभ ने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है।2014 में कनिका अब जेवीएम श्यामली से उत्तीर्ण यानी पास आउट हुई हैं। स्कूल के प्रिंसिपल समरजीत जाना ने कहा कि यह स्कूल के लिए गौरव की बात है इस रिजल्ट से अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। मालूम हो कि संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा कुछ दिन पूर्व यानी 22 अप्रैल को घोषित सिविल सेवा परीक्षा में भी लड़की ही टॉप की थी। प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर हुई है।
Recent Comments