सहरसा(SAHARSA): बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए है. जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं की घोर लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि विद्यालय की एक शिक्षिका मेज पर पैर रखकर गहरी नींद में सो रही है, जबकि दूसरी शिक्षिका मोबाइल फोन में व्यस्त है. इस दौरान बच्चे कक्षा में बैठे अपने शिक्षकों के जागने और पढ़ाने का इंतजार कर रहे थे.

बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है

ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब विद्यालय में इस तरह की स्थिति देखने को मिली है.स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों की पढ़ाई की जगह निजी कार्यों में व्यस्त रहते है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है.वीडियो में जिन दो शिक्षिकाओं की लापरवाही सामने आई हैं, उनकी पहचान सहायक शिक्षिका सोनिया कुमारी और सुधा कुमारी के रूप में हुई है.इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने कहा, “हमें घटना की जानकारी मिल गई है. जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है

स्थानीय अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और शिक्षा विभाग से त्वरित तथा ठोस कार्रवाई की मांग की है.उनका कहना है कि जब शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे हटेंगे तो बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.यह घटना केवल एक विद्यालय की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर करती है.