धनबाद(DHANBAD) धनबाद की टुंडी में पिछले चौबीस घंटे के भीतर तीन लोगो ने जान दे दी. आखिर लोग जिंदगी को इतनी आसानी से क्यों हार जाते है.
शुक्रवार को कथित प्रेम प्रसंग में टुंडी थाना क्षेत्र के लछुरायडीह(महराजगंज) में एक महिला और एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इधर ,राजाभिठा पंचायत के मोहनपुर में एक 30 वर्षीय महिला छवि देवी ने शनिवार की शाम को एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. सम्भावना जताई जा रही है कि शाम में महिला शौच के लिए निकली होगी और फांसी लगा ली. काफी देर बाद जब लोगो को पता चला तो टुंडी पुलिस को खबर दी गयी. घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब जाकर डेड बॉडी को पेड़ से नीचे उतारा गया.
ग्रामीणों के अनुसार मृतका का मानसिक संतुलन ठीक नही था. घटना की सूचना पर भाजपा नेता राजेश सिंह,झामुमो नेता बाबा मनीर मस्तान,ताजुद्दीन अंसारी,बबलू अंसारी समेत कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे.
प्रेम प्रसंग में शुक्रवार को दो ने की थी आत्महत्या
इधर,शुक्रवार को प्रेम प्रसंग में टुंडी थाना क्षेत्र के लछुरायडीह(महराजगंज) में एक महिला और एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला (28 )दो बच्चे की मां थी. ,उसका प्रेम सम्बन्ध अपने गांव के ही एक( 20) युवक से था. उनके बीच का प्रेम प्रसंग की चर्चा आम हो गई थी, जिससे महिला के पति का पत्नी के साथ झगड़ा भी होता था. शुक्रवार के सुबह भी किसी बात पर पति- पत्नी में कहा सुनी हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार पति किसी काम से बाहर निकल गया और पत्नी ने मौके की तलाश कर घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब घटना की खबर प्रेमी युवक को लगी तो वह भी मृतका को देखने आया था, इस पर कुछ लोगो ने आत्महत्या के पीछे उसी का हाथ बताने लगे. उसके बाद युवक चुप चाप वहां से चला गया. जब गांव वाले युवक को खोजने उसका घर गए तो देखा युवक ने भी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है.आत्महत्या के बढ़ते मामले ने समाज के साथ पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। आख़िर सभ्य समाज मे खुदकुशी के बढ़ते मामले हमें इशारा कर रहीं है कि प्यार ,पैसा और कुछ पाने की होड़ ने हमें पतन के कगार पर पहुंचा दिया है। जहां कमज़ोर लोग जीवन से निराश हो कर अपनी इहलीला समाप्त कर रहें है। सबको मिलकर इसका हल ढूंढना होगा। क्योंकि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा ..।
Recent Comments