जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- माधुरी दीक्षित के फैन जमशेदपुर के पप्पू सरदार जल्द ही यूएसए में किए जा रहे एक शोध कार्य का हिस्सा बनेंगे.मूल रूप से भारत के मैसूर के रहनेवाले अमेरिकी शोधकर्ता शशिधर और लेखक डेविड फ्रॉस्ट ने पप्पू पर शोध करने के लिए इच्छा जताते हुए इजाज़त मांगी है, जिसकी इजाज़त पप्पू ने दे दी है.वे लोग पप्पू के व्यक्तित्व और उनके काम पर शोध करेंगे. इस शोध को एक पुस्तक के रूप में संभवत: इस साल के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.
माधुरी के फैन पप्पू सरदार अपने कार्यों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे अक्सर विभिन्न मुद्दों को लेकर अनोखे अंदाज़ में लोगों को जागरूक करते रहते हैं.यही वजह है कि वे देश दुनिया का एक लोकप्रिय व्यक्तित्व बन चुके हैं.इस सफलता में अब एक और कड़ी जुड़ गई है.दरअसल लेखक सह शोधकर्ता शशिधर दुनिया भर में अद्वितीय व्यक्तित्वों पर आधारित एक पुस्तक पर काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें जमशेदपुर के पप्पू सरदार के बारे में पता चला.उन्होंने पप्पू सरदार से संपर्क साधकर पुस्तक का हिस्सा बनने की इजाज़त मांगी, माधुरी के फैन पप्पू ने सहर्ष इसकी स्वीकृति दे दी.
पप्पू सरदार ने बताया कि वे यूएसए में प्रकाशित होने वाली पुस्तक का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं . पप्पू के अनुसार लेखक ने उन्हें बताया कि अद्वितीय व्यक्तित्वों पर शोध करने के दौरान उन्हें उनके बारे में पता चला. माधुरी दीक्षित के नाम पर पप्पू के सामाजिक कार्य से लेखक प्रभावित हुए हैं. पप्पू ने बताया कि इससे पहले भी एक अमेरिकी छात्र ने उनके व्यक्तित्व पर शोध किया था और उसे एक किताब के रूप में प्रकाशित किया था. इसका श्रेय धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और शहर के लोगों को जाता है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता,जमशेदपुर.
Recent Comments