(SMARTWATCH)-मौजूदा समय में स्मार्टवॉच का चलन काफी है. युवाओं को आजकल स्मार्टवॉच खूब पसंद आ रही है. स्मार्टवॉच में कई खूबियां होती हैं, जिससे ये समय बताने के साथ-साथ हेल्थ और इनफार्मेशन देने के मामले में भी लोगों की खूब मदद करती है .बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच लोगों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है.स्मार्टवॉच एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी कई ज़रूरतों को आसानी से पूरा करती है.साथ ही अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं या फिर बदलते समय के साथ अपने आप को भी स्मार्ट रखना चाहते हैं,तो आप स्मार्टवॉच का इस्तेमाल बखूबी कर सकते है,लेकिन स्मार्टवॉच ऐसी होनी चाहिए जो आपके हाथ में अच्छी लगे.आज हम यहाँ आपको कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच के बारे में बताएँगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है
Amazfit GTS2 Mini Smart Watch
इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 1.55 इंच का है. हाई रेजोल्यूशन के साथ ये अमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टवॉच है.इसमें 70+ स्पोर्ट्स मोड है.आप इससे 24/ 7 अपने हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकते हैं. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच आपके ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस लेवल को भी मेजर कर सकती है.इस स्मार्टवॉच की बैटरी काफी पावरफुल है. इसमें बिल्ट इन एलेक्सा भी है.
Vell-Tech Bluetooth Smartwatch
इस स्मार्टवॉच की कीमत है 1999 रुपए.58% के डिस्काउंट पर आप इसे सिर्फ 849 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर बात इसके फंक्शन की करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस रिकॉर्डर, सिम-कार्ड (माइक्रो) सपोर्ट, कालिंग फंक्शन इत्यादि है. ये सारे फीचर्स मोबाइल फोन के साथ कम्पेटिबल हैं। इस स्मार्टवॉच को लड़के और लड़कियां सभी पहन सकते है.
Amazfit Bip U Smart Watch
आप अगर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के प्रति ज्यादा उत्सुक रहते हैं तो इस Smartwatch को पहने. इसमें 60 से भी ज्यादा सपोर्ट मोड और स्टरैस लेवल मॉनिटर दिया गया है. इसके अलावा इसमें ब्रिथिंग ट्रेनिंग और ऑक्सीजन लेवल मेजरमेंट सिस्टम भी है.इस घड़ी में आप कैमरा कंट्रोल, अलार्म क्लॉक, वेदर फोरकास्ट और अपने स्मार्टफोन के म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं. वैसे तो इसकी कीमत 5,999 रुपए छूट पर केवल 3,999 रुपए में ये आपको मिलेगा.
OPPO WATCH
Oppo Watch एक नई स्मार्टवॉच है और यह स्पेक्स को देखते हुए किफ़ायती कीमत में आती है.डिवाइस में 1.91 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो ड्यूल-कर्व्स के साथ आई है.यह गूगल के WearOS पर काम करती है और स्नैपड्रैगन Wear 3100 SoC पर काम करती है. यह कई एक्टिविटी ट्रैक करती है और 5ATM तक वॉटर रेसिस्टेंट है.
realme Fashion Watch
इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 1.4 इंच का है. इससे आप 24/7 अपने हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकते हैं. इसके अलावा ये आपके ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी मॉनिटर कर सकती है. पिक्चर क्लिक करने के लिए इसमें कैमरा भी है.ये IP68 वॉटर रेजिस्टेंट स्मार्ट वॉच है. इसमें कुल 14 स्पोर्ट्स मोड है. इस स्मार्टवॉच के आप अपनी लाइफ स्टाइल को हेल्दी बना सकते हैं.
Recent Comments