रांची(RANCHI): Tvs motor company ने बीते दिन अपने tvs Jupiter के नए वर्ज़न Jupiter125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. इस नए स्कूटर की डिजाइन और लुक को कंपनी ने काफी वाइब्रेंट और फ्रेश टच दिया है. इस नए TVS Jupiter 125 में पेट्रोल के लिए नया इनलेट दिया है. पहले यह इनलेट सीट के पीछे होता था, लेकिन अब नए स्कूटर में ये हैंडल के ठीक नीचे दिया गया है. कंपनी का ये मॉडल ड्रम, ड्रम एलॉय और डिस्क वैरिएंट में आएगा.

बड़ी डिकी में दो हेलमेट के लिए जगह

लुक की बात करें तो tvs ने इस नए स्कूटर को क्रोम टच दिया है. इसके दोनों साइड मिरर पर क्रोम का ही डूल कलर टोन दिया गया है. इसके साथ-साथ इसमें ग्राहकों को एलईडी हैडलैंप, 3डी लोगो, डायमंड कट एलॉय व्हील भी मिलता है. वहीं लुक के बाद इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 124.8cc का इंजन मिलता है. जो 6kW की मैक्सिमम पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके साथ जो TVS Jupiter 125 में सबसे खास मिलता है वो है इसका 33 लीटर की बड़ी सी डिकी. इस डिकी में दो हेलमेट आसानी से रखा जा सकता है. जो इस बाइक को परफेक्ट 2-व्हीलर बनाता है.

 जानिए कीमत 

TVS Jupiter 125 को चार रंगों में लॉन्च किया गया है. ग्राहक अपने पसंद से Dawn Orange, IndiBlue, Pristine White और Titanium Grey कलर में से अपनी पसंद चुन सकते हैं. इस नए स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 73,400 रुपये से शुरू होती है. जिससे पता चलता है कि इस बाइक को माध्यम वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इसकी सीधी टक्कर Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होने वाली है.