टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : मशहूर डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन PhonePe का उपयोग लोग आज के समय में बहुत जोर-शोर से कर रहे हैं. इसके उपयोग का एक कारण ये भी है कि इसके द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है, लेकिन, यूजर के लिए अब बुरी खबर है. फोनपे ने अब प्रोसेसिंग फी के नाम पर हर ट्रांजैक्शन पर पैसे वसूलने की तैयारी कर लिया है. अगर माने लें कि किसी यूजर ने फोनपे के जरिए अपना फोन रिचार्ज किया. पहले इस रिचार्ज पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता था. मगर, अब यदि रिचार्ज किया जाता है और रिचार्ज की राशि 50 रुपए से अधिक है तो 1 से 2 रुपए की प्रोसेसिंग फी अलग से देनी होगी. और यह फी सिर्फ मोबाईल रिचार्ज पर नहीं बल्कि हर एक ट्रांजैक्शन पर देना होगा. राहत की बात बस इतनी सी है कि 50 रुपए से कम के ट्रांजैक्शन में कोई शुल्क नहीं लगेगा.
बता दें कि, देश भर में लाखों लोग फोन पे का इस्तेमाल करते है. ऐसे में यह खबर उनके लिए बुरी साबित होने वाली है. फोन पे के इस फैसले के बाद अब देखना होगा कि बाकी डिजिटल पेमेंट एप क्या कदम उठाते है.
Recent Comments