TNP DESK: क्या आपके भी मजे से बदबू आती है. गर्मी के दिनों में अधिकतर लोगों में ऐसा देखा जाता है की काफी देर तक मुझे पहनने के बाद जब उसे खोलते हैं तो उसे बहुत ही दुर्गंध आती है. हालांकि गर्मी हो या ठंडी कुछ लोगों के मोजे से हमेशा ही दुर्गंध आती है. ऐसे में लोगों को कई बार शर्मिंदगी भी महसूस होती है. क्योंकि यह दुर्गंध सिर्फ आपको नहीं बल्कि आपके आसपास के लोगों को भी परेशान करती है. लोग आपके बारे में गलत धारणा बना लेते हैं. ऐसे में अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको बस घर से निकलने से पहले कुछ टिप्स को अपनाना होगा जिससे आपके मौजों से कभी भी दुर्गंध नहीं आएगी. तो चलिए जानते हैं विस्तार से......
पाउडर का करें इस्तेमाल
अगर आपके पैरों से बहुत ज्यादा पसीना आता है और आपको काफी देर तक जूते मोजे पहन कर रहना पड़ता है तो ऐसे में घर से निकलते वक्त आप अपने पैरों में पाउडर लगा ले. पाउडर लगाने के बाद आप मोजे पहने. ऐसा करने से आपके पैरों से कम पसीना आएगा और फिर मोजे से दुर्गंध भी नहीं आएगी.
सूती मोजे का करें चुनाव
जिन लोगों के पैरों में अधिक पसीना आता है उन्हें हमेशा सूती मोजे पहनना चाहिए. अगर आप मोटे मोजे पहनेंगे तो आपको ज्यादा गर्मी लगेगी और फिर पसीना भी ज्यादा निकलेगा. जिसके कारण आपके पैरों से बदबू आने लगेगी. सूती मौज पसीने को इजीली अब्जॉर्ब कर लेता है. जिसकी वजह से अगर आप यह टिप्स अपनाएंगे तो दुर्गंध जैसी समस्या नहीं होगी.
विनेगर यूज करें
वही मोजे की बदबू को दूर करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. विनेगर बदबू को इजीली अब्जॉर्ब कर लेता है. ऐसे में इसे आप अगर बदबूदार मोजे पर स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ देंगे तो मोजे से बदबू आना बंद हो जाएगा.
परफ्यूम लगायें
वहीं अगर आपके मौज से बहुत ज्यादा दुर्गंध आने लगती है तो आप मोजे पहनते वक्त धुले मोजे में पहले परफ्यूम लगायें. परफ्यूम लगाने के बाद ही आप मोजे पहने. ऐसा करने से आपको पसीने की बदबू से शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा.
सही जूते का चुनाव करे
वही गर्मी के दिनों में सही जूते का चुनाव करना ज़रूरी है. आप ऐसे जूते पहने जिसे आसानी से आपका पैर बाहर निकल सके. साथ ही जूते ज्यादा मोटे ना हो ताकि उसमें हवा जा सकें. जिससे आपके पैरों से दुर्गंध नहीं आएगी.
नमक पानी से पैर धोयें
अगर आप नमक के पानी से पैर को साफ करेंगे तो बदबू आसानी से दूर हो जायेगा. इसके लिए आप आप नमक और गरम पानी में अपने पैरों को थोड़ी देर डालकर रखें. इससे आपके पैरों में बदबू पैदा करनेवाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं.
Recent Comments