TNP DESK: आज कल लोग अपने चेहरे को लेकर काफी सजग रहते है. ऐसे मे अगर आप बाहर निकलते है तो आपको अपने चेहरे का खास ध्यान रखना होता है, लेकिन इस भाग दौड़ वाली दुनिया मे चेहरा का ध्यान रखना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन इस तरह की समस्याओं के लेकर हमारे पास कुछ ऐसे उपाय है जिससे बिना ज्यादा मेहनत के आप घर बैठे ग्लास के जैसे चमकने वाली स्किन पा सकते है.
इन चीजों का करें प्रयोग
अगर आप सुबह उठकर अपने चेहरे पर बेसन और कॉफी को मिलकर लगाएंगे तो आपको अपने त्वचा पर अच्छा खासा बदलाव देखने को मिलेगा. इसके बाद खीरा और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके भी आप अपनी त्वचा से सूरज की टैनिंग को खत्म कर सकते है.
त्वचा होगी मुलायम
आप इस मिश्रण को अगर अपने चेहरे पर हफ्ते मे दो बार लगाते है, तो इससे आपकी त्वचा काफी मुलायम हो जाएगी. साथ ही साथ आपके चेहरे का दबा हुआ रंग भी निखार कर आएगा. इसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों मे अपने चेहरे मे बदलाव महसूस करेंगे.
कील मुंहासे भी होते है कम
खीरे और ग्लिसरीन का मिश्रण चेहरे पर लगाने से कील मुंहासे भी कम आते है. बेसन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर कील मुंहासे के दाग धब्बे नहीं रहते है. जिस कारण आपकी त्वचा चमकेगी.
ऐसे करे इस्तेमाल
- एक कटोरी मे 2 चम्मच खीरे का रस और उसमे 1 चम्मच गिलसरीन को मिला कर लगाने और उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धोने से चेहरे पर चमक आती है.
- एक चम्मच बेसन और 2 चुटकी कॉफी के साथ 1 चम्मच गुलाब जल मिलकर लगाने के बाद चेहरे को गुलाब जल से भीगे रुई से पोंछने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोना चाहिए.इससे चेहरे के रंग मे बदलाव आता है.
Recent Comments