टीएनपीडेस्क(TNPDESK): मानसून में हर कोई स्मार्ट दिखना चाहता हैं. लेकिन अचानक होने वाली बारिश फैशन को खराब कर देती है. जिस कारण कही बाहर घूमने की प्लानिंग ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन हमारे कुछ टिप्स से आप इस मॉनसून दोस्तो के साथ घूमने जा सकते हैं. आप इस मौसम में हमारे टिप्स से स्टाइलिश और कूल दिख सकते हैं. तो चलिए आज हम आप सभी को मॉनसून फैशन के कुछ टिप्स देते है.
हल्के और जल्दी सूखने वाले कपड़े चुनें
बरसात में कपड़ों का चुनाव सबसे ज्यादा मुश्किल होता हैं.लेकिन अगर हम मॉनसून में हल्के कपड़े का इस्तेमाल करेगें तो बारिश में भींगे कपड़े जल्दी सूख जाएगें. मॉनसून में कॉटन, क्रेप और शिफॉन के कपड़े अच्छे होते हैं. इन कपड़ो से न केवल आराम बल्कि ये जल्दी सूख भी जाते हैं.
डार्क कलर्स के पहने कपड़े
मॉनसून के आते ही कीचड़ से काफी परेशानी होती है क्योकि बारिश में अगर हम कपग घूमने घर के बाहर निकले तो ड्रेस में कीचड़ के दाग-धब्बे लग जाते हैं और अच्छे खासे कपड़े गंदे हो जाते हैं. इन सब परेशानियों से बचने के लिए हमें डार्क कलर्स के कपड़े पहनने चाहिए.ताकी कीचड़ की दाग कपड़ो में नजर नही आए.
शॉर्ट्स और स्कर्ट्स को अपनाए
मॉनसून में लंबे कपड़े पहनना बहुत मुश्किल होता है इसलिए हमें लंबी जींस और पैंट्स से मॉनसून में दुरी बना लेना चाहिए. यदि इस मॉनसून आप भी ट्रेंडी दिखना चाहते है तो कैप्री, शॉर्ट्स, और स्कर्ट्स को अपनाए ये केवल आपको स्मार्ट लुक ही नहीं, बल्कि कीचड़ और पानी से भी बचाते हैं.
ये रेनकोट और छाते बना देगा आपको स्टाइलिश
मॉनसून में कहीं बाहर घूमने जा रहे तो रेनकोट और छाते अपने पास जरुर रख ले.क्योंकि बारिश का कोई भरोशा नहीं. अगर आप इन छाता और रेनकोट से अपना लुक आकर्षक बनाना चाहते है तो बाजार से स्टाइलिश और कलरफुल रेनकोट और छाता ले आए. ये आपके मॉनसून लुक को आकर्षक बना देगा.
वाटरप्रूफ फुटवियर बनाएगा आपको स्टाइलिस
मॉनसून में फुटवियर बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए फुटवियर हमेशा सोच-समझकर लोना चाहिए.मॉनसून में चमड़े या जूतों से थोड़ी दुरी बना लेनी चाहिए. इसके जगह वाटरप्रूफ सैंडल्स, या फिर रबर बूट्स लेनी चाहिए. ये बारिश के पानी से आपको बचाने के साथ स्टाइलिश भी बनाऐंगा.
Recent Comments