TNP DESK: आजकल लंबे समय तक युवा और खूबसूरत देखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं. इंजेक्शन का सहारा ले रहे हैं. चेहरे को इंजेक्शन के द्वारा खूबसूरत और जवान रखने के लिए आजकल वैंपायर फेशियल खूब ट्रेंड में है. इस फेशिअल से जुड़ा एक डरा देने वाला  मामला सामने आया है. दरअसल अमेरिका में वैंपायर फेशियल से तीन महिलाओं को एड्स हो गया. उनमें एचआईवी का संक्रमण देखा गया. आजकल इंडिया में भी ना सिर्फ सेलिब्रिटीज़ बल्कि आम लोग भी वैंपायर फेशियल खूब करवा रहे हैं. तो आइए जानते हैं क्या है वैंपायर फेशियल.....

वैंपायर फेशियल क्या है?

डर्मेटोलॉजी का कहना है कि वैंपायर फेशियल की प्रक्रिया में 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय लगता है. बढ़ती उम्र के निशाने और रिंकल्स को छुपाने के लिए लोग यह ट्रीटमेंट लेते हैं. इस फेशियल को करने में खुद के ही खून का इस्तेमाल किया जाता है. इस ट्रीटमेंट में आपकी बांह से खून निकालकर इंजेक्शन के द्वारा आपके चेहरे पर इंजेक्ट किया जाता है. इस फ़ेशियल को करवाने से  चेहरे पर आई झुर्रियां, दाग-धब्बे, और पिग्मेंटेशन खत्म हो जाते हैं. रिंकल्स से छुटकारा पाने और स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए कई लोग बोटोक्स जैसे ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे हैं. वैंपायर फेशियल भी बोटोक्स की तरह ही एक ट्रीटमेंट है. जिससे चेहरे पर इंजेक्शन लगाया जाता है और इस फेशियल के चलते अमेरिका में तीन लोगों को एचआईवी पॉजिटिव हो चुका है. ये फेशियल बेहद खतरनाक माना जा रहा है. 

अमेरिका  में  फ़ेशियल कराने से तीन महिलायें HIV संक्रमित 

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज एंड कंट्रोल डिपार्टमेंट ने बताया कि महिलाओं को एचआईवी वायरस का संक्रमण अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको के स्पा में वैंपायर फेशियल लेने के कारण से हुआ.  बताया है कि कॉस्मेटिक इंजेक्शन से एचआईवी संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया. साल 2018 में एक महिला ने मेक्सिको के बिना लाइसेंस प्लाज्मा माइक्रो नीडलिंग प्रक्रिया से फेशियल करवाया इसके बाद उसे एचआईवी पॉजीटिव पाया गया. इसके बाद न्यू मैक्सिको के हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस बात की जांच की कि कॉस्मेटिक इंजेक्शन से एचआईवी का संक्रमण आखिर कैसे हो गया? सीडीसी  ने बताया कि महिला ने इंजेक्शन से पहले ना तो कभी कोई ड्रग्स लिया न ही उसे कभी कोई ब्लड चढ़ाया गया और नहीं एचआईवी किसी पॉजिटिव से वह मिली या उसने कोई सेक्सुअल रिलेशन बनाया.  उस महिला ने वैंपायर फेशियल कराया था इसके बाद उसे एचआईवी पॉजीटिव पाया गया.