TNP DESK :  तेज धूप और बढ़ती गर्मी ने इंसानों को परेशान कर रखा है, वहीं ऐसे मौसम ने बागवानी करने वाले लोगों की चिंता बढ़ जाती है .तपती गर्मी और कम होती नमी के चलते पेड़-पौधों का सूखना एक आम समस्या बन गई है.लेकिन कुछ आसान उपाय कर के आप इस गर्मी के मौसम में भी अपने गार्डन को हरा-भरा रख सकते है .

सुबह या शाम के समय ही पानी डाले

गर्मी के मौसम में पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह जल्दी या शाम को सूर्यास्त के बाद होता है. बता दे इस समय टेंपरेचर कम होने के कारण मिट्टी में नमी बनी रहती है .जहां दोपहर के समय पानी देने से पौधों की जड़ें जल सकती हैं.

मल्चिंग का करें इस्तेमाल

मल्चिंग मतलब कि पौधों की जड़ों के चारों ओर सूखे पत्तों, या भूसे की परत बिछा देने से मिट्टी की नमी बनी रहती है.यह सूरज की सीधी गर्मी से जड़ों को बचाती है,और ऐसा ऐसा करने से पेड़ पौधे सूखते नहीं है.

सही जगह पर रखें गमले

गमले में लगे पौधों को सही जगह रखना बहुत जरूरी है .गमला ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप तो मिले लेकिन दोपहर की तीखी धूप से बचाव हो सके.घर के छायादार जगह पर पौधों को गर्मी से बचा कर रखे.

गर्मी में न लगाएं नए पौधे

कभी भी भीषण गर्मी में नए पौधे नहीं लगाने चाहिए,क्योंकि इस मौसम में केयर करना मुश्किल होता है.नए पौधों की पत्तियां जल्दी मुरझा सकती हैं.अगर आपको पेड़ लगाना ही है तो उन्हें छाया और पानी देना जरूरी है.

समय से खाद का छिड़काव

हर 10-15 दिन में खाद का छिड़काव करने से पौधे स्वस्थ रहते हैं. इसके अलावा पत्तियों पर हल्का पानी छिड़कने से भी गर्मी से राहत मिलती है, खासकर इनडोर और सजावटी पौधों के लिए.

तेज धूप और भीषण गर्मी में पेड़-पौधों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन परेशानी नहीं.थोड़ी सी सावधानी, समय पर पानी और सही उपाय करके आप अपने बगीचे को हर मौसम में हरा-भरा और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं.