धनबाद(DHANBAD):  शुक्रवार को धनबाद में 320 लोगों का गृह प्रवेश होगा.  इसके लिए झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री शुक्रवार को धनबाद पहुंचेंगे.  धनबाद के बारामुड़ी  में बने पीएम आवास योजना के लाभुक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.  लेकिन अब कुछ घंटे बाद ही उनका इंतजार खत्म हो जाएगा.  बारामुड़ी  में बने 320 प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों  को चाबी सौंपते हुए उनका  गृह प्रवेश कराया जाएगा.

एक  साल से इंतजार के बाद लाभुकों को शुक्रवार को यह शुभ घड़ी मिलेगी.  नगर विकास मंत्री के कार्यक्रम को लेकर नगर आयुक्त ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की और अधिकारियों के बीच काम का बंटवारा किया.  मंत्री दोपहर 3:30 बजे धनबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 4 बजे पहुंच कर लाभुकों को चाबी सौपेंगे. 

 लाभुकों को 3.64 लाख  रुपए देकर यह  आवास मिला है.  पीएम आवास योजना की कुल लागत 6.4 लाख है.  इसमें लाभुकों को 3.6 लाख  रुपए देने पड़े है.  बाकी के 1.5 लाख केंद्र सरकार और एक लाख  राज्य सरकार ने दिए है.  2022 से यहां पीएम आवास का निर्माण किया जा रहा था.  3 साल के लंबे इंतजार के बाद पीएम आवास योजना बनकर तैयार हुआ है.  यह धनबाद की पहली मल्टी स्टोरी पीएम योजना है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो