TNP DESK: हर इंसान की ये इच्छा होती है कि उसका रिश्ता सबसे अच्छा और सुलझा हुआ हो. लेकिन कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती है जिसके कारण लोग अपने रिश्ते में पूरे तरीके से खुश नहीं हो पाते है. आम तौर पर लोग अपने रिश्ते की या पार्टनर की तुलना दूसरे लोग से करने लगते है. जिसके कारण आपसी प्यार खत्म हो जाता है. ऐसे में दोनों लोगों को ख्याल रखना चाहिए की आखिर क्या कमी आ रही है रिश्ते में की दोनों के बीच प्यार कम हो गया है.

आपके रिश्ते से प्यार खत्म होने के ये है कुछ संकेत

  • इग्नोर करना: कहीं बाहर जाने के बाद अपने पार्टनर का कॉल न रिसीव करना या फिर अपने दोस्तों के बीच बैठने के बाद अगर वो आपकी तरफ न देखे. इस सब हरकतों से आप दोनों के बीच दूरियां और बढ़ सकती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखे की आप कहीं भी बैठे हो लेकिन अपने पार्टनर से कनेक्शन बनाए रखे.
  • कंट्रोल करना: हर रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है. लेकिन अगर आप अपने साथी को अपने इशारों पर रखना चाहते है तो इसे अभी से ही बंद कर दें, क्योंकि  किसी भी रिश्ते मे कंट्रोल करना या  फिर ये सोचना की आप जो सोच  रहे है सामने वाला व्यक्ति वही काम करे तो इससे आपके रिश्ते पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
  • नेगेटिव होना: अक्सर ऐसा होता है की आप अपने पार्टनर को कुछ समझाने की कोशिश कर रहे है लेकिन आप अपनी बातों को समझाने मे असमर्थ रहते है और वो कब बहस का रूप ले लेती है आपको पता भी नहीं चलता. तो ऐसे में आपको जरूरत है की आप अपनी बातों को भी अच्छे से समझाए और उनकी बातों को भी सुने.
  • जलन होना: कई बार ऐसा होता है की आप अपने पार्टनर को किसी ओर के साथ देख कर कुछ ज्यादा ही पोसेसिव हो जाते है, कई मायनों मे ये सही चीज है, लेकिन अगर आपका व्यवहार हर बार यही रहता है तो, आपको इस चीज में बदलाव लाना चाहिए.
  • एक ही बात पर अड़े रहना: कभी अगर आपका अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाए लेकिन आप उस बात को लेकर घंटों या कई दिन तक नाराज होकर बैठे है. तो इस हरकत से आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है, और ये बात दोनों  लड़का हो या लड़की दोनों को समझना चाहिए क्योंकि ये चीजें दोनों के तरफ से हो सकती है. इसलिए चाहे कितना भी बड़ा झगड़ा क्यों न हुआ हो आपस में बैठ कर सारी बातों को सुलझा लेना चाहिए.