TNP DESK:प्यार में रहने वाले दो लोगों  के बीच  अक्सर लड़ाई होती है. लेकिन दोनों के बीच  काफी ज्यादा प्यार भी होता है, मजाक भी होता है ,थोड़ा रूठना थोड़ा मानना होता है, लेकिन कभी कभी ये लड़ाई इतनी  ज्यादा बड़ी हो जाती है  कि लोग समय के साथ अलग हो जाते है. लेकिन कई  कपल अलग  होने के लिए तलाक का सहारा लेते है. इसमे आज कल एक ट्रेंडिंग तलाक चल रहा है, जिसे लोग ग्रे तलाक के नाम से जानते है.  आज कल कई  फिल्मी सितारे भी ग्रे डाइवोर्स ले रहे है.

क्या है ग्रे डाइवोर्स

ग्रे  डाइवोर्स को लोग आज कल कई और  नामों से भी जानते है, जैसे की डायमंड तलाक , सिल्वर सेपरेट इत्यादि. इस तलाक का मतलब  साफ तौर पर यह होता है की जब दो लोग 50 साल से ज्यादा उम्र तक शादी के बंधन में रहते हैं और फिर अचानक वे तलाक लेने की  घोषणा करते है तो उसे ग्रे डाइवोर्स कहते है. इस तलाक  का नाम अभी कुछ समय पहले ही चलन में आया है. और लोग इसे काफी सहज भी  मान रहे है.  हालांकि अब लोग 15-20 साल भी शादी के साथ निभा कर अगर तलाक लेते है तो  उसे भी ग्रे डाइवोर्स कहते है. अगर हम आम भाषा में कहे तो जब इंसान के बाल सफेद होने की उम्र में वे तलाक लेते है तो. उसे ग्रे डाइवोर्स कहते है.

 इन फिल्मी सितारों ने लिया ग्रे डाइवोर्स

इस  ग्रे डाइवोर्स  में कई फिल्मी जोड़े शामिल है, हॉलीवूड समेत बॉलीवुड के भी कई सितारे है, जिन्होंने  ग्रे डाइवोर्स लिया है. सबसे  पहले मलाईका अरोड़ा और अरबाज खान शामिल है.  इसके बाद आमिर खान और किरण राव . फरहान अख्तर और अधुना अख्तर  सैफ आली खान  और अमृता राव का नाम भी शामिल है. इन  लोगों ने भी शादी के  कुछ समय के बाद   ही  तलाक ले लिया था. और आने डाइवोर्स को गरे डाइवोर्स का नाम दिया था. इन दिनों अंबानी परिवार के शादी में जब बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन   अलग अलग पहुंचते है तो इनके तलाक की भी अफवाह भी आने लगती है. लोग इस डाइवोर्स को भी  ग्रे डाइवोर्स का नाम दे रहे थे.

ग्रे डाइवोर्स लेने का कारण

दरअसल जब लोग एक शादी के बंधन में बंधते है तो  वे दोनों एक दूसरे के लिए काफी अजनबी होते है लेकिन एक दूसरे के साथ रहने के लिए लोग समझौते का सहारा लेते है. लेकिन कई बार जो रिश्ते समझौते पर बने होते है , तो वे ज्यादा दिन तक  टिक नहीं पाते है. कई बार  छोटी छोटी बातों पर भी लड़ाई होने लगती है और आपसी बातों में सहमति नहीं होती है. तो लोग अलग होने फैसला कर लेते है.