(Tokyo Paralympics) टोक्यो पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालीं भाविनाबेन पटेल पहली भारतीय बन गयी है.वह पैरालंपिक के अंतिम-8 में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं.जिन्होंने टोक्यो खेलों में विमेंस सिंगल्स क्लास 4 इवेंट में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराया. भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में 12-10, 13-11, 11-6 से जीत दर्ज की है, अब उनका सामना सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा.भारतीय पावरलिफ्टर सकीना खातून टोक्यो पैरालम्पिक में महिलाओं के 50 किलोवर्ग में पांचवें स्थान पर रहीं .

तीरंदाज राकेश तीसरे स्थान पर

दूसरी और टोक्यो पैरालंपिक में भा्रतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने पदक की आस जगा दी है. वह व्यक्तिगत कंपाउंड रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे.इसके साथ ही उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.भारतीय पैरा एथलीट राकेश ने 699 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.उनकी इस जीत के बाद अब राकेश से पदक जीतने की उम्मीद है.यह उनका अब तक का सबसे अच्छा व्यक्तिगत रिकॉर्ड है.