बोकारो (BOKARO) : जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी टोला के पास तेनुघाट-गोमिया मुख्य सड़क पर एक भारी वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुलबुल निवासी मृतक आशीष तुरी (उम्र लगभग 22 वर्षीय) गोमिया मोड़ किसी कार्य से आया था. वापस लौटने के क्रम में ओएनजीसी के अधीन चलनेवाली भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
रोज़ी के लिए मुंबई में काम करता था मृतक
जानकारी के अनुसार मृतक मुंबई में रोजगार करता था. लगभग 20 दिनों पूर्व उसकी मां का देहांत हो गया था. जिसके श्राद्धकर्म में वह आया हुआ था. दुर्घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर तेनुघाट-गोमिया मुख्य सड़क का जाम कर दिया है. सूचना मिलते ही गोमिया बीडीओ कपिल कुमार और थानाप्रभारी राजेश रंजन दलबल सहित घटना स्थल पर मौजूद थे.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
Recent Comments