देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला प्रशासन सड़क पर उतरकर गांधीगिरी करते हुए दिखाई दी. दरअसल इन दिनों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह देशभर में मनाया जा रहा है. इसी के तहत यातायात के नियमों का अनुपालन कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक और प्रभारी यातायात डीएसपी आलोक रंजन को गांधीगिरी करते देखा गया. सड़क पर यातायात के नियम कानून का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा उन्हें भविष्य मैं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया.
हर साल मनाया जाता है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जाता है. इस अभियान के तहत सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित की जाती है. अमूमन देखा जाता है कि आए दिन सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली जाती है. सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता आ रहा है. केंद्र सरकार 2024 तक सड़क हादसे में 50% की कमी लाने के प्रति गंभीर है. इसको अमलीजामा पहनाने के लिए देवघर में डीटीओ ने बताया कि आज गुलाब का फूल वैसे वाहन चालकों को देकर सम्मानित किया गया है जो नियम कानून को ताक पर रखकर वाहन चला रहे हैं. इन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भी इनके द्वारा ऐसी गलती की जाएगी तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं प्रभारी यातायात डीएसपी आलोक रंजन ने बताया सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के प्रति यातायात पुलिस गंभीरता से अपना फर्ज निभा रही है. अपराध पर अंकुश लगाने के अलावा सड़क हादसे में कमी के प्रति पुलिस सजग है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments