लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम आयोजन से पहले और शहरी क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई. इसके बाद ललित नारायण स्टेडियम में विद्यार्थियों की समस्याओं और विभिन्न विषयों पर विचार रखा गया.
चरम पर है रोजगार की समस्या
मौके पर विद्यार्थियों ने बताया कि आज के समय में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. ऐसे में विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के बाद कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वक्ताओं ने कहा कि नई शिक्षा नीति आज की युवाओं को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी, केंद्र सरकार इन विषयों का ख्याल रखकर नई शिक्षा नीति बनाने का कार्य की है, वहीं राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि यह परिषद विद्यार्थियों के हित में लंबे समय से कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments