दुमका(DUMKA): दुमका एसपी कॉलेज मैदान से छात्र समन्वय समिति के बैनर तले छात्रों ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में छात्र जनाक्रोश महारैली निकाली. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए छात्र समाहरणालय पहुंचे. छात्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए. छात्रों का कहना है कि 10 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों द्वारा कई बार जिला प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग के मंत्री तक को ज्ञापन सौंपा गया, धरना भी दिया गया. बार-बार आश्वासन मिला लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया. छात्रों की मांगों में छात्रावास में रसोईया, सफाई कर्मी, और रात्रि प्रहरी की नियुक्ति के साथ-साथ युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की गई है. छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि अगर 30 जनवरी तक सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो 1 फरवरी को छात्र सड़कों पर उतर कर आर्थिक नाकेबंदी करेंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी. इस बाबत छात्र प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को सीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments