धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया.  इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से लोग पहुंचे और अपनी अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया. जनता दरबार में शास्त्री नगर, धोबाटांड़ के एक बुजुर्ग व्यवसायी ने बताया कि वह  टायल्स एवं मार्बल का व्यवसाय करते है.  उनका बड़ा बीटा  और पुत्र वधू व्यवसाय में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जबकि वे स्वयं प्रोपराइटर है.  बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें  हर महीने बैंक लोन, महाजन का ऋण और जीएसटी जमा करना पड़ता है.  बताया कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. 

 बड़ा पुत्र और पुत्र वधू जबरन दुकान बंद कर देते हैं तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते है.  बुजुर्ग ने उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप कर दुकान एवं गोदाम में रखा माल कहीं और हस्तांतरित कराने में सहयोग प्रदान करने की गुहार लगाई.  मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी जांच कर बुजुर्ग की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. गोविंदपुर से आए व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि निचितपुर में सरकारी स्कूल के पास एक व्यक्ति जबरन स्टोन क्रशर खोल रहा है.  उस क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ जमीन पर खेती हो रही है.  

उन्होंने स्टोन क्रशर को बंद कराने की गुहार लगाई.  उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनता दरबार में आवासीय परिसर में तालाब का पानी घुसने, ऑनलाइन रसीद निर्गत कराने, बिरसा मुंडा पार्क के सामने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने, स्कूल के पास से गुजर रहे सरकारी नाला बंद कर देने, आम रास्ता बंद कर देने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई. जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  नियाज अहमद भी मौजूद थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो