जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर झारखंडवासी एकता मंच के तरख से गोपाल मैदान में 21 वां विशाल टुसू मेला का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से 2 वर्षों से टुसू मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा था. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा टुसू मेला में ढोल मांदर धमसा की आवाज गूजेगी. मेला की शुरुआत 2006 में पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो और पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय सुधीर महतो ने साथ मिलकर शुरुआत की थी. टुसु मेले में आकर्षक प्रतिमा की चौडल लेकर आने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा. बूढ़ी गाड़ी नाच का व्यक्तिगत साथ सजा वाले भी पुरस्कृत होंगे. टुसू प्रतिमा के विजेता को 25 हजार, वहीं चौड़ल को प्रथम पुरस्कार 25 हजार दिया जाएगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments