जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया.जहां  जमशेदपुर की बेटी ने भी बाजी मारी है.आर्ट्स में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर कौशिक पाठक ने पूरे सिटी में टॉप किया है.कौशिक ने ना सिर्फ अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने स्कूल का नाम भी रौशन किया है.

कड़ी मेहनत से मुकाम  हासिल किया

आपको बताएँ कौशिक पाठक बिस्टुपुर स्थित डीएवी की छात्रा है.कौशिक पाठक ने बताया बताया  कि वो रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी.जिससे उनको सफलता मिली है. कौशिक ने सीएलएटी मे ऑल इंडिया मे 159वां रैंक हासिल किया है.आगे वह लॉ की पढ़ाई करना चाहती है., और भविष्य में एक अच्छी वकील बनने की चाह रखती है.

इन बच्चों ने भी किया है कमाल

वहीं डीएवी के ही छात्र आर्यन मिश्रा ने साइंस मे 97.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है. इसी स्कूल का एक और छात्र रुशील कुमार ने भी 97.6 अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है. ये दोनों आगे इंजिनियर की पढ़ाई करना चाहते है, दोनों ने ही स्कूल के शिक्षकों और अपने माता पिता को श्रेय दिया.वहीं डीएवी के उत्कर्ष कुमार 95.4 प्रतिशत लाकर कॉमर्स मे स्कूल टॉपर हुए है.उत्कर्ष ने बताया कि सेल्फ स्टडी कर उन्हें यह मुकाम मिला है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा