धनबाद(DHANBAD):  टाटा स्टील लिमिटेड की सामाजिक प्रभाव शाखा, टाटा स्टील फाउंडेशन ने शुक्रवार को  सबल परियोजना के तहत भेलाटांड़ सामुदायिक केंद्र में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया.  इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सबल परियोजना एवं कौशल केंद्र, सिजुआ के 60 युवाओं ने संयुक्त रूप से प्रस्तुति दी.  साथ ही प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया था.  कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर, एचआरबीपी सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील  ने किया. राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.   

अपने संबोधन में पीयूष कुमार ने युवाओं को युवा आदर्श स्वामी विवेकानन्द के विचारों एवं सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया.  उन्होंने आतिथ्य और रिटेल सेक्टर में दिव्यांग युवाओं की क्षमताओं और उनके कौशल की भी सराहना की. इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में भेलाटांड़ फीडर अस्पताल के वरिष्ठ रजिस्ट्रार डॉ अंकित प्रकाश, मैनेजर (कम्युनिटी डेवलपमेंट) बिपिन सिंह चौधरी और टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर (एग्रीकल्चर) राजदीप रॉय, समन्वय समिति के सदस्य रामलाल महतो, गिरीश महतो, महादेव महतो, लक्ष्मी कुमारी  और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.  टाटा स्टील फाउंडेशन ने भेलाटांड कम्युनिटी सेंटर में भी राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो