टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र के कई इलाकों में गणेश विसर्जन के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है. विसर्जन के दौरान हुई घटनाओं में कुल 20 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार इसमें से 14 लोगों की मौत डूबने की वजह से हुई है. वहीं, नागपुर शहर के सक्करदरा इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है. बता दें कि गणेश पूजा 31 अगस्त से शुरू हुआ और उत्सव शुक्रवार को समाप्त हुआ. यह समारोह कुल 10 दिनों तक चला था.

कहां-कहां हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्धा जिले के सवांगी में तीन लोग डूब गए जबकि एक की देवली में डूब जाने की वजह से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए गए दो व्यक्ति तालाब में डूब गए. उन्होंने कहा कि अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव, पुणे के ग्रामीण इलाके धुले, सतारा और सोलापुर शहर में डूबने से मौत हो गई है.

उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक भिडे़

वहीं, प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई जगह कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाएं भी हुईं. अधिकारी ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों के बीच अहमदनगर जिले के तोपखाना में मारपीट हुई. जलगांव में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान लोगों के एक समूह ने मेयर के बंगले पर पथराव भी किया.