टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अमेरिका के टेक्सास से सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तक कि पुलिस ने 18 पहियों वाले बड़े ट्रक से 46 प्रवासियों का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार ट्रक में 100 से ज्यादा लोगों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था. ट्रक के अंदर अधिक गर्मी बढ़ने से सभी लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए. ट्रक पकड़ाए जाने के बाद पुलिस ने 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें चार बच्चे भी शामिल है. यह ट्रक टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर के करीब मिला, जो सैन एंटोनियो टेक्सास-मैक्सिको बॉर्डर से करीब 250 किमी दूर है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मानव तस्करी (Human Trafficking) से जुड़ा मामला है और ट्रम में मौजूद सभी लोगों को बॉर्डर पार कराने ले जाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:

सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नप और वार्ड पार्षद नहीं कर रहा कार्रवाई

कैमिकल का छिड़काव

स्थानीय फायर सर्विस के एक अधिकारी ने मामले के संबंध में बयान जारी कर बताया कि ट्रक जब्ती के समय कंटेनर के दरवाजे आधे खुले हुए थे. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि असहनीय गर्मी के कारण लोग ट्रक से कूदने कि कोशिश कर रहे थे. वाहन के अंदर न ही वेंटिलेशन की कोई जगह थी और न ही पानी कोई सुविधा थी. वहीं ट्रक से मनुष्य के गंध को छिपाने के लिए अंदर किसी कैमिकल का छिड़काव किया गया था.