लोहरदगा(LOHARDAGA): जिले में बारिश का मौसम आते ही जगह- जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. वही जिले की शहरी क्षेत्र के नगर परिषद के बसार टोली वार्ड नंबर 21 के लोग इस जल जमाव से काफी परेशान हैं. बता दें कि नगर परिषद लापरवाह बनी हुई है और घरों में बारिश का पानी घुस रही हैं. वही रास्ते में करीब 2 सौ मीटर जल जमाव होने से आवागमन में भी परेशानी हो रही है. मुहल्ला में नाली नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़कों पर जल जमाव होने लगती हैं और सारा पानी घरों में घुसने लगता हैं. जिससे घर और गांव में रहने वाले लोग लंबे समय से परेशान हैं. वही सड़कों में घुटना तक पानी रहने से स्कूल के बच्चों को भी आने जाने में काफी परेशानी होती हैं.

 नगर परिषद की लापरवाही

इस क्षेत्र के वार्ड सदस्य और नगर परिषद लापरवाह बनी है. बता दें कि यहां के लोग कहते हैं कि नाली निर्माण और जल जमाव से निजात दिलाने की मांग को लेकर यहां के लोग नगर परिषद से लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय तक जा चुके हैं. लेकिन इस समस्या से छुटकारा इन्हें नहीं मिला और पूरी बरसात यहां के किसी तरह जुगाड़ कर के घरों में बारिश की पानी को जाने से रोकते है. वही रात में अगर तेज बारिश हुई तो सारा सड़क का पानी घरों में घुस जाती है, जिससे लोग रातभर जागने को मजबूर रहते हैं. लोगों ने नगर परिषद और वार्ड सदस्य पर समस्या की अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए नाली निर्माण की मांग किया है।

रिपोर्ट - गौतम लेनिन, लोहरदगा