धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के सबसे बड़े और नामी अस्पताल SNMMCH में बीती रात एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. इसी दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लोगों ने खूब बवाल किया है, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ मारपीट भी की गई है. इसमें करीब आधा दर्जन डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अब इस घटना से अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों काफी नाराज हैं और घटना का विरोध, कार्रवाई और सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी विभाग के सामने धरने पर बैठ गए हैं. ऐसे में SNMMCH के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसका खामियाजा अन्य मरीजों को भुगतना पद रहा है.

इधर हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं समेत कई अन्य सेवाओं को बाधित कर दिया. दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला थाना प्रभारी समेत कई अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत कराने कई कोशिश में जुट गए हैं. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ. डीके गंधोरिया, अस्पताल प्रबंधन डॉ. सुमन समेत कई अन्य डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने के साथ ही जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन का समर्थन किया.

दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी होने के बावजूद चौकी में पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते हैं. ऐसे में कई बार ऐसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है जब मरीजों के परिजनों द्वारा अभद्र व्यवहार, यहाँ तक कई मारपीट तक की स्थिति बन जाती है. आए दिन डॉक्टरों से मार पीट कई खबरें समनें आती रहती हैं, जिससे डॉक्टरों के बीच भय का महोल पैदा हो चुका है. ऐसे में जबतक डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तबतक यह डॉक्टर आंदोलनरत है. इधर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है. यहाँ तक की डॉक्टरों की कमी के कारण गंभीर मरीजों को वापस तक लौटना पड़ रहा है.