चतरा (CHATRA) : पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा अनुमंडल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह गिरोह के चार सक्रिय अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, दिनांक 28/10/2025 की रात्री को पुलिस अधीक्षक चतरा को सूचना मिली कि राहुल सिंह गिरोह के सदस्य पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के पास किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं. सूचना के सत्यापन व गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. रातभर चली कार्रवाई में पुलिस ने कारो मैदान के पास छापामारी कर गिरोह के चार सदस्यों को दो अवैध पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस तथा गिरोह से संबंधित पर्चे के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधी
असजद रजा, उम्र 21 वर्ष, पिता मो० आसीम अंसारी, सा० कामता, थाना टंडवा, जिला चतरा
शाहजहाँ अंसारी, उम्र 21 वर्ष, पिता मोईन अंसारी, सा० जाड़ी, थाना ठाकुरगांव, जिला रांची
महफूज आलम उर्फ लालू, उम्र 25 वर्ष, पिता मंजूर मियां, सा० कल्याणपुर, थाना पिपरवार, जिला चतरा
गुलजार अंसारी उर्फ राजू, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० कमरूद्दिन अंसारी, ग्राम रातू काठीटांड़, थाना रातू, जिला रांची
आपराधिक इतिहास
शाहजहाँ अंसारी
ठाकुरगांव थाना कांड सं. 24/21-धारा 465, 467, 468, 471, 413, 414, 420, 201, 34 भा.दं.वि.
खलारी थाना कांड सं. 36/21-धारा 379 भा.दं.वि.
कुडू थाना कांड सं. 58/21-धारा 379/411 भा.दं.वि.
महफूज आलम उर्फ लालू
चान्हो थाना कांड सं. 39/20 -धारा 302/201/34 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
जब्त सामग्री
7.65 एमएम की दो पिस्टल
7.65 एमएम की 10 जिंदा गोलियां
03 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
“राहुल सिंह आजाद सरकार” लिखा 04 पर्चा
छापामारी दल में ये रहें शामिल
प्रभात रंजन बरवार-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टंडवा
उत्तम तिवारी-पु.नि., टंडवा
अनिल उरांव-थाना प्रभारी, टंडवा
अभय कुमार-पु.अ.नि., थाना प्रभारी, पिपरवार
अभिमन्यु कुमार-पु.अ.नि., पिपरवार
अमित कुमार-पु.अ.नि., टंडवा
आदित किशोर तिर्की- स.अ.नि., पिपरवार
अन्य सशस्त्र बल, पिपरवार थाना

Recent Comments