टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुंबई में बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ है. मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क (कस्टम) अधिकारियों ने 5.38 करोड़ रुपये मूल्य के 12 किलोग्राम सोना बरामद किया है. एक सूडानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जब यह कार्रवाई हो रही थी तब एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाले 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
5.38 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना बरामद
कस्टम सूत्रों के अनुसार सूडानी नागरिक के बारे में पहले से सूचना मिली थी, इसी वजह एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी पहले से तैनात थे. संदिग्ध सूडानी नागरिक दिखा, उसकी तलाशी ली गई. कस्टम अधिकारियों के अनुसार इसने विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट से 5.38 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना बरामद किया. यह बेल्ट सूडानी यात्री पहने हुए था.
5 लोग गिरफ्तार
इस मौके पर कुछ यात्रियों ने उसे भागने में मदद करने के लिए हंगामा किया. इसलिए इन सभी 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सूडानी नागरिक ने रेड चैनल पर 12 किलो बरामद सोने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी थी. इसलिए, उसके पास मिले सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत बरामद किया गया है.
Recent Comments