टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में बने कफ सिरप भारत में नहीं बिकते हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी है. गांबिया में कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत का मामला गरमाया हुआ है. भारत में बने इस कफ सिरप को इसके लिए जिम्मेवार माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरी दुनिया को कहा है कि भारत की कंपनी मेडिन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के द्वारा तैयार 4 कफ सिरप बेहद खतरनाक है. चाहे किसी को कितनी ही खांसी क्यों ना हो इसे नहीं पीना चाहिए.

भारत में नहीं बेचे जाते ये सिरप 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. चंडीगढ़ स्थित फार्मास्यूटिकल लैबोरेट्री में सैंपल भेजे गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को बताया है कि जिस कंपनी ने कफ सिरप बनाया है. उसे सिर्फ एक्सपोर्ट लाइसेंस दिए गए हैं. उसके कफ सिरप भारत में नहीं बेचे जाते हैं.

कंपनी को सिर्फ गांबिया में प्रोडक्ट्स बेचने का अधिकार

बताया जाता है कि मेडिन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को सिर्फ गांबिया में अपने प्रोडक्ट्स बेचने का अधिकार है. गांबिया में घटी इस घटना से यह कंपनी जांच के दायरे में आ गई है. भारत सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले कई संस्थान को इन चार प्रकार के कफ सिरप की जांच करने को कहा है. इसकी रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन को भेजी जाएगी.