टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. यह हादसा आग लगने की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है कि रूबी गेस्ट हाउस या होटल के नीचे इलेक्ट्रिक व्हीकल का शोरूम था,वहीं चार्जिंग प्वाइंट से आग फैली.आग की वजह से उठे धुएं के कारण ऊपरी तले में स्थित गेस्ट हाउस में धुआं फैल गया और दम घुटने की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

घटना में कई लोग घायल

हैदराबाद सिटी के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के अनुसार सोमवार की देर रात यह हादसा हुआ. उनके अनुसार आग लगने से अनजान लोगों को जब धुएं की चपेट में आए तो अफरा-तफरी मच गई गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की कोशिश में होटल या गेस्ट हाउस में रहने वाले आगंतुक चपेट में आ गए. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी आर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है और परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राज्य सरकार ने हताहत लोगों के परिजनों के लिए मुआवजा की घोषणा की है.