टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में इन दिनों ड्रेस पॉलिटिक्स छाई हुई है. अब मुद्दों से हटकर नेताओं ने क्या पहना है और कितने का पहना है, इस पर बात हो रही है. दरअसल, कांग्रेस ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की है. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को तलाशने की कोशिश कर रही है. मगर, इस यात्रा में राहुल गांधी 40 हजार रुपए की टी-शर्ट पहन कर फंस गए. बीजेपी ने राहुल की इस टी-शर्ट को लेकर मुद्दा बना दिया और कांग्रेस पर वार किया कि 40 हजार की टी-शर्ट पहनकर गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने की बात की जा रही है. मामला बढ़ता चला गया और लगातार इस पर राजनीति होने लगी. कांग्रेस की ओर से भी बयानबाजी की जाने लगी.
अमित शाह के मफ़लर की कीमत 80 हजार रुपए
राहुल गांधी के बचाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उतर आए हैं. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर पलटवार किया और उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह के मफलर की कीमत 80,000 रुपये है जबकि भगवा पार्टी के नेता 2.5 लाख रुपये के धूप का चश्मा पहनते हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा चिंतित है, क्योंकि 'भारत जोड़ी यात्रा' को लोगों से 'असाधारण प्रतिक्रिया' मिल रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत जोडो यात्रा से क्या परेशानी है? वे राहुल गांधी की टी-शर्ट के बारे में बात कर रहे हैं, जबकि वे खुद 2.5 लाख रुपये का धूप का चश्मा और 80,000 रुपये का मफलर पहनते हैं. गृह मंत्री जो मफलर पहनते हैं उसकी कीमत 80,000 रुपये है.
‘बीजेपी टी-शर्ट की कर रही राजनीति’
अशोक गहलोत ने कहा कि वे (भाजपा) टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं. यात्रा पर जनता की प्रतिक्रिया असाधारण है और भाजपा नेता इससे परेशान हैं . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य नेता अपना काम छोड़कर राहुल गांधी पर हमला कर रहे हैं. भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा गया था कि उन्होंने पिछले सप्ताह कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ी यात्रा के दौरान 41,000 रुपये से अधिक की टी-शर्ट पहन रखी थी.
Recent Comments