टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. महारानी एलिजाबेथ II ने गुरुवार को अंतिम सांस ली. उन्होंने 6 सितंबर 1952 को ब्रिटेन की शासन संभाली थी. तब से लेकर 70 सालों तक उन्होंने ब्रिटेन की सत्ता को संभाला और इस दौरान उन्होंने कई बदलाव किए. उनके निधन के बाद ब्रिटेन में 12 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. ब्रिटेन के साथ ही कई देशों ने भी राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. भारत ने भी एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
भारत ने भी 1 दिन का राष्ट्रीय शोक किया घोषित
बता दें कि महारानी का अंतिम संस्कार शाही परंपरा के मुताबिक 10 वें दिन यानि कि 19 सितंबर को किया जाएगा. इसे लेकर ब्रिटेन ने 12 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. अंतिम संस्कार की पूरी परंपरा 12 दिनों तक चलेगा. वहीं भारत ने 11 सितंबर को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल से उनका पार्थिव शरीर लंदन लाया जाएगा. यहां वेस्टमिंस्टर ऐबे में उनका अंतिम संस्कार होगा. महारानी को पति प्रिंस फिलिप के बाजू में दफनाया जाएगा.
प्रिंस चार्ल्स बनेंगे नए राजा
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ II ब्रिटेन में सबसे ज्यादा शासन करने वाली महिला थी. उनके निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजा बनेंगे. महारानी के निधन के 24 घंटों के भीतर ही उनकी ताजपोशी की जाएगी. लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में एक सेरेमोनियल बॉडी के बीच चार्ल्स को आधिकारिक तौर पर राजा घोषित किया जाएगा.
Recent Comments