टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड मामले में अब पूछताछ शुरू होने जा रही है. इससे यह पता चल पाएगा कि इस हत्याकांड के पीछे की साजिश क्या है. तीनों आरोपियों को बुधवार को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया गया.
रिमांड अवधि के दौरान तीनों आरोपियों से होगी पूछताछ
पुलिस ने तीनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की. सरकारी वकील ने कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था. कोर्ट ने 14 दिन का रिमांड स्वीकृत किया है. रिमांड अवधि के दौरान प्रयागराज पुलिस की टीम हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान पुलिस को हत्या के पीछे का राज जानने का मौका मिलेगा. तीनों आरोपी अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी से अलग अलग और फिर एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी. यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि आखिर तीनों 3 जिले के रहने वाले हैं, फिर किस तरह से कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके साथ भाई अशरफ को मारने का प्लान बनाया.
अपराध जगत में बड़ा नाम करने के लिए घटना को दिया अंजाम: आरोपी
वैसे हत्याकांड के बाद तात्कालिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कहा कि वे लोग छोटे-मोटे अपराधी रहे हैं. अपराध जगत में बड़ा नाम करने के लिए उन्होंने बड़े कांड को अंजाम देने का प्लान बनाया. उल्लेखनीय है कि तीनों आरोपी अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मेडिकल चेकअप कराने के बाद कुख्यात माफिया अतीक अहमद और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे तभी तीनों आरोपियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी जिनसे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी.
Recent Comments