टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत की मोदी सरकार की तारीफ अनेक कारणों से हो रही है. विश्व के कई देश भारत की पहल को बहुत कारगर मान रहे हैं. अमेरिका ने भारत सरकार के इस प्रयास की तारीफ की है जो आतंकवाद के खिलाफ चल रहे हैं. अमेरिकी प्रशासन यह मानता है कि आतंकवादियों की जड़ को उखाड़ फेंकने का भारत सरकार का प्रयास बहुत ही कारगर और अच्छा है.
यूएस ब्यूरो काउंटर टेररिज्म की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की मोदी सरकार ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जो कार्रवाई की है, वह काफी सकारात्मक रही है. कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म के अनुसार भारत आतंकवाद की जांच से जुड़ी जानकारी के लिए अमेरिका की सूचना पर त्वरित जवाब देता है. इसके अलावा आतंकवादी समूह को खत्म करने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग देने का प्रयास करता है. अमेरिका से जुड़ी संबंधित इंटेलिजेंस इनपुट स्कोर भी भारत अमेरिका के साथ शेयर करता रहता है.
2021 में भारत के जम्मू और कश्मीर में 153 आतंकवादी हमले
रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत के जम्मू और कश्मीर में 153 आतंकवादी हमले हुए. इन हमलों में 45 सुरक्षाकर्मी समेत 274 लोगों की जान गई. इनमें 36 नागरिक है और शेष 193 आतंकवादी हैं. रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर में 1 नवंबर को हुए हमले को भी इसमें उल्लेखित किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी संगठनों के रूप में पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू कश्मीर,मध्य भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया है. इसके अलावा जैश ए मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा,आईएसआईएस, अलकायदा, जमात उल मुजाहिदीन और जमात उल मुजाहिदीन, बांग्लादेश भारत में आतंकवादी समूह के रूप में सक्रिय हैं. बहरहाल, अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के अंदर आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ चल रहे अभियान की काफी तारीफ की गई है. कई अन्य देशों ने भी भारत के इस प्रयास की सराहना की है. ऑस्ट्रेलिया, इटली, न्यूजीलैंड, जर्मनी जैसे देशों ने पहले ही भारत सरकार के इस प्रयास के तारीफ की है.
Recent Comments