टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, कुपवाड़ा के माछिल में गश्त के दौरान जवान खाई में गिर गए. खाई में गिरने से एक जेएसओ सहित तीन जवानों की मौत हो गई. इसकी जानकारी सेना ने आज यानी बुधवार को दी. वहीं, अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी जवानों के पार्थिव शरीर निकाल लिए गए हैं. इसके अलावा ये भी बताया गया कि तीनों जवान डोगरा रेजीममेंट की 14वीं बटालियन के थे.
कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से मौत
बता दें कि कश्मीर के ज्यादातर ऊचाईं वाले इलाके में बर्फबारी हो रही है. वहीं, घाटी में तापमान शून्य के बराबर है. इसी वजह से ज्यादातर जगहों पर बर्फ जमा हुआ है. वहीं, जवानों के नियमित ऑपरेशन के दौरान ही बर्फ की वजह से खिसला और गहरी खाई में गिर गए. बता दें कि खाई इतनी गहरी थी कि वाहन में बैठे तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
जनवरी अंत तक रहता है बर्फबारी
कश्मीर के कई इलाकों में दिसंबर से जनवरी के अंत तक तापमान शून्य के बराबर ही रहता है. ऐसे में सभी जगहों पर बर्फ जमा हुआ होता है. ऐसे में ठंड के मौसम के दौरान जवानों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.
Recent Comments