टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 24 स्थित कुलटी थाना के रानी तालाब इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. जिस वीडियो को देख विरोधी दल के नेता तृणमूल पर जमकर निशाने साध रहे हैं, और यह कहते नहीं थक रहे हैं कि अब वो दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार में उनके पार्टी के नेता और कर्मी थाना चलाएंगे. जिसका प्रमाण कुलटी के रानी तालाब इलाके से हुआ है. इस वायरल विडिओ में वार्ड संख्या 24 के पूर्व पार्षद नाजनीन बेगम व उनके पति सह खुर्शीद अनवर के साथ उनके दर्जनों तृणमूल नेताओं व कर्मियों की  इलाके में ही एक खाप पंचायत बैठी हुई साफ तौर पर दिखाई दे रही है. 

यह भी पढ़ें:

जस्टिस यूयू ललित बने 49वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

इस वीडियो में एक हरा रंग का हाफ टी सर्ट और ब्ल्यू रंग का एक जींस पहना हुआ एक युवक जमीन पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. जमीन पर बैठे हुए युवक का नाम समीर रजा बताया जा रहा है. समीर रजा इलाके का ही रहने वाला है और वह शादी शुदा तो है ही साथ में उसका एक बच्चा भी है. इस वीडियो में  काले रंग की बुरक़ा पहने हुए एक महिला समीर को चप्पलों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है. आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह महिला है कौन और समीर को इस तरह आखिर चपल्लों से क्यों अंधाधुन पिटाई कर रही है. तो आइये हम आपको परिचय करवाते हैं इस महिला से. 

यह है पूरा मामला 

यह महिला भी इसी इलाके की रहने वाली है, और इस महिला और समीर के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. पर इन दोनों के बीच चल रहा प्रेम तब नफरत में तब्दील हो गया, जब इन दोनों के बीच छुप -छुपा कर चल रही प्रेम की कहानी लोगों को पता चल गई. देखते ही देखते दोनों के बीच चल रही प्रेम कहानी की खबर मानो पूरे इलाके में जंगल में लगी आग के तरह फ़ैल गई. जिसके बाद मामला इलाके की पूर्व पार्षद नाजनीन बेगम व उनके पति तृणमूल नेता खुर्शीद अनवर तक पहुंच गई.  फिर तब क्या था, तृणमूल की पूर्व पार्षद नाजनीन बेगम व उनके पति तृणमूल नेता खुर्शीद अनवर के नेतृत्व में इलाके के ही एक खाप पंचायत बैठी. भरी पंचायत में दोनों प्रेमियों को बुलाया गया. इलाके में इस तरह की हरकत दोबारा कोई ना करे, इलाके की लोकलाज बची रहे इसके लिये पंचायत ने प्रेमिका के हांथों भरी पंचायत में प्रेमी को एक के बाद एक तबातोड़ चप्पलों से पिटवाया. यही नहीं जब इससे भी पंचायत का मन नहीं भरा तो सरेआम लोगों के सामने जमीन में प्रेमी से थूकने को कहा गया. इसके बाद जबरन उसे थूक चाटने पर विविश किया गया. सफ़ेद गंजी और लुंगी पहनकर खाट पर अपने समर्थकों के साथ बैठे खुर्शीद आलम व उनकी पूर्व पार्षद पत्नी जो तस्वीरों मे सफ़ेद रंग की सलवार सूट में दिखाई पड़ रही है, उनके सामने खुलेआम क़ानून की धज्जियाँ उड़ रही है. खुलेआम मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पर ना तो पूर्व पार्षद को ही इस बात की थोड़ी सी फ़िक्र है और ना ही उनके पति तृणमूल नेता खुर्शीद अनवर को. हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर पूर्व पार्षद नाजनीन और उनके पति खुर्शीद अनवर की मुस्कीलें बढ़ती हुई जरूर दिखाई दे रही हैं.