टीएनपी डेस्क(TNP DESK): डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट हो रही है. इसे लेकर लगातार केंद्र सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं. ताजा आंकड़ों में रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. एक डॉलर की कीमत 80.15 रुपए तक पहुंच चुकी है. कल की बात करें तो बाजार जब बंद हुआ था तब रुपया 79.84 की कीमत पर बंद हुआ था. मगर बाजार 80.10 के वैल्यू पर खुली जो कुछ ही देर में 80.15 तक जा पहुंची.

गिरावट के पीछे ये है कारण

बताया जा रहा है कि रुपए में गिरावट डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई है. अमेरिका ने फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सख्त रुख अपनाया है. इससे अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई है. जिसके कारण छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.51 प्रतिशत बढ़कर 109.35 पर आ गया है. अगर बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ती है तो रुपए में और गिरावट आ सकती है.