टीएनपी डेस्क(TNP DESK):उड़ीसा के बालासोर में हुए भयावह ट्रेन हादसे के 11 दिन बीत चुके है. इस हादसे में 288  लोगों ने अपनी जान गवाई थी. जबकि हजारों लोग इसमें घायल हुए थे. इस हादसे से लोगों के दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. ये हादसा इतना भयावह था कि आज भी इसको याद करके लोग सहम जाते हैं. तो वहीं 11 दिन बीत जाने के बाद भी  288  शवों में 81 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

हादसे के 11 दिन बाद भी  81 शवों की पहचान नहीं

परिजनों की राह तकते-तकते अब इन शवों ने भी हार मान ली है. ऐसे में अब सभी 81 शवों की सामूहिक अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर उड़ीसा प्रशासन की ओर से भुवनेश्वर में चार जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां इनका अंतिम संस्कार होगा. वहीं डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे परिजनों के पास भी सामूहिक अंतिम संस्कार के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

सामूहिक अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है

भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में सभी शवों को खास तरीके से कंटेनर में रखा गया है. वहीं आपको बतायें कि 75 शवों के डीएनए सैंपल दिल्ली के फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है. ताकि इनकी पहचान हो सके. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही तुरंत फैसला किया जाएगा. वहीं शवों की रोजाना की जाती है ताकि ये सड़े नहीं. वहीं इस पर केंद्र सरकार के फैसले का भी इंतजार किया जा रहा है.