सरायकेला (SERAIKELA) : 79वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर सरायकेला के ऐतिहासिक भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के प्राचीर से उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने जिला वासियों को सम्बोधित किया और सभी को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी है. इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने डीसी की अगुआनी की, जिसके बाद डीसी ने परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन किया है.

परेड में नौ टुकड़ियों ने हिस्सा लिया था, इसमें सीआरपीफ की एक टुकड़ी, जिला बल की दो टुकड़ी, गृह रक्षक की एक टुकड़ी, एनसीसी की एक टुकड़ी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक टुकड़ी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की एक टुकड़ी और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के बैंड की टुकड़ी शामिल रही. वहीं अपने सम्बोधन में उपायुक्त ने 79वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनायें देते हुए देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया है.

उपायुक्त ने कहा कि आजादी के बाद देश ने हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति की है. साथ ही देश की आजादी में कोल्हान के भी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियां दी है उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए जिले में संचालित विकास योजनाओं का खाका भी प्रस्तुत किया है. उसके बाद पुलिस एवं प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

रिपोर्ट : वीरेंद्र मंडल