पलामू(PALAMU): छत्तरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दामाद ने कुदाल से अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया है. छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कउवल दिनादाग पंचायत में रिश्तों का कत्ल हो गया है.  दामाद ने अपनी सास 45 वर्षीय सुशीला देवी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार 15 अगस्त सुबह करीब 10 बजे की है. 

बताया जा रहा है कि दामाद प्रमोद प्रजापति सास सुशीला देवी पर जानलेवा हमला कर भाग रहे थे. इसी क्रम में वह एक गढ्ढा में गिर गया. जिससे दामाद की मौत हो गई. मोहल्लेवासी और परिजन घायल हुए सुशीला देवी को गंभीर हालत में छत्तरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें हायर सेंटर मेदिनीनगर रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि मामला आपसी विवाद का है.जिसमें दोनों की जान गयी है. वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद छतरपुर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है.छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने ग्रामीण और परिजनों के अनुसार बताया  कि प्रमोद प्रजापति का मानसिक हालत ठीक नहीं था और इसी हालत में अपने ससुराल दीनादाग रक्षाबंधन के दिन आया हुआ था. उसके बाद सास और दामाद में आपसी झगड़ा हो गया. जिससे दामाद ने सास पर जानलेवा हाल हमला कर दिया. स्थानीय लोग इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये जहां रास्ते में ही मौत हो गई. वही दामाद प्रमोद प्रजापति की भी मौत हो गई। इन सभी घटना की  पुलिस जांच कर रही है.

रिपोर्ट:अरविन्द अग्रवाल