धनबाद(DHANBAD):  79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त  आदित्य रंजन ने शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इससे पूर्व उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार के साथ परेड की सलामी ली. उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है.  केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है और अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट में प्राप्त राशि से जिले में शिक्षा, पेयजलापूर्ति, आधारभूत संरचना सहित स्थानीय आवश्यकता के अनुसार 187 से अधिक विकास योजनाएं चलाई जा रही है.

 इसमें जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण के लिए लगभग 9.13 करोड़ रूपए की 33 योजना, एक गाँव को दूसरे गाँव तथा ग्रामीण पथ को मुख्य पथ से जोड़ने के उद्देश्य से पथों के मजबूती करण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 50.58 करोड़ की 82 योजना, पेयजलापूर्ति प्रक्षेत्र के तहत धनबाद जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से जलापूर्ति करने के उद्देश्य से लगभग 61.18 करोड़ रू से 92 योजनाओं पर स्वीकृति प्रदान की गई है. वहीं आँगनबाड़ी केन्द्रों का महिला पर्यवेक्षिका द्वारा - नो कोस्ट लो कॉस्ट - में सर्वेक्षण कराया गया.  मूल्यांकन के दौरान 200 में से 170 अंक पाने वाले 350 आँगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र के रूप में कायाकल्प किया जाएगा.  विभिन्न प्रखण्डों के 21 आँगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए लगभग 3.23 करोड़ रूपए की योजना डीएमएफटी से स्वीकृत की गई है. 

उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिला अन्तर्गत "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना" में 3,53,199 लाभुकों को जुलाई 2025 तक भुगतान किया जा चुका है.  जबकि जिला अन्तर्गत केन्द्र पेंशन योजना में 83,598 एवं मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना में 1,84,978 पेंशनधारियों की संख्या मिलाकर कुल 2,68,576 है.  जिसमें केन्द्र पेंशन योजना में लाभुकों को जून 2025 तक एवं मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना में लाभुकों को अगस्त 2025 तक का भुगतान किया जा चुका है. स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सर्वभौमिक टीकारण कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क और समय पर टीके उपलब्ध कराये जा रहे है.  सदर अस्पताल को अत्याधुनिक मशीनों के साथ स्वास्थ्य जाँच के लिए  विकसित किया जा रहा है. झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन) अन्तर्गत 1,87,433 सदस्यों को आच्छादित करते हुए 64,742 ग्रीन कार्ड निर्माण किया गया है.  वर्तमान में सभी ग्रीन कार्ड धारकों को 5 किग्रा चावल, चना दाल एवं नमक वितरित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्के और सुरक्षित आवास प्रदान करने की दिशा में किफायती आवास के तहत धनबाद नगर निगम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.  

हाल ही में धनबाद नगर निगम के बरामुड़ी में 320 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है.  मुख्य समारोह में उपायुक्त  आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त  सादात अनवर, वन प्रमंडल पदाधिकारी  विकास पालीवाल, नगर आयुक्त  रवि राज शर्मा, ग्रामीण एसपी  कपिल चौधरी, सिटी एसपी  ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन, डीटीओ  दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  सुनिल कुमार सिंह के अलावा सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.